बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच जारी उठापटक के बीच भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव का ऐलान हो गया है. चुनाव को लेकर सामने आई नई गाइडलाइन के मुताबिक 6 जुलाई को कुश्ती संघ का चुनाव होगा. चुनावी प्रक्रिया के तहत निर्वाचक मंडल के लिए नाम देने की आखिरी तारीख 19 जून तय की गई है. इसके बाद 22 जून को तैयारी कर सूची जारी की जाएगी.
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 23 जून होगी. वहीं, नामांकन का प्रदर्शन 27 जून को किया जाएगा. इसके बाद 28 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. इस दिन ही लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी. 28 जून से लेकर 1 जुलाई तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद 6 जुलाई को चुनाव होगा.
J-K के पूर्व मुख्य न्यायाधीश बने रिटर्निंग ऑफिसर
इससे पहले जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश महेश मित्तल कुमार भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनावों के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था. भारतीय कुश्ती संघ के संविधान के अनुसार चुनाव से 21 दिन पहले सभी State Associations को नोटिस देना अनिवार्य होता है. रिटर्निंग ऑफिसर भी नियुक्त किया जाता है जो चुनाव से जुड़ी सभी प्रक्रिया पूरा करते हैं.
IOA के अधिकारियों ने WFI के साथ की थी मीटिंग
बता दें कि, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है. इस बीच बीते 1 जून को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOA) के अधिकारियों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की थी. इस बैठक में चुनाव कराने को लेकर चर्चा हुई थी.
चुनाव को लेकर IOC और UWW ने जताई थी चिंता
बैठक में एडहॉक कमेटी के सदस्य गगन नारंग, मैरी कॉम, शरथ कमल सहित कई दूसरे सदस्य भी मौजूद थे. बता दें कि कुश्ती संघ के चुनावों को लेकर IOC और UWW की तरफ से चिंता व्यक्त की जा चुकी थी. इसलिए जल्द से जल्द चुनाव कराने की तैयारी की जा रही थी. एडहॉक कमेटी तब जज की नियुक्ति का इंतजार कर रही थी, जिसे आईओए ने पूरा कर दिया था.