केरल के पलक्कड़ जिले में एक लोकल फेस्टिवल के जुलूस में हमास लीडर्स की तस्वीरें प्रदर्शित किए जाने के बाद व्यापक आक्रोश फैल गया है. आतंकवादी संगठन हमास के चीफ यह्या सिनवार और इस्माइल हानिया की तस्वीरें बैनरों पर देखी गईं, जिन पर 'थरवाडीस, थेक्केभागम' (अर्थात् पूर्वज, साउथसाइड) लिखा हुआ था.
युवाओं का एक समूह इन बैनरों को हाथियों पर रखकर परेड निकाल रहा था. रविवार शाम को त्रिथाला, पलक्कड़ में वार्षिक 'उर्स' फेस्टिवल के तहत आयोजित इस जुलूस में 3,000 से अधिक लोग शामिल हुए. हालांकि, इस विवादित बैनर की प्रदर्शनी ने सोशल मीडिया पर लंबी चर्चा छेड़ दी है.
आयोजकों ने धार्मिक संबद्धता से खुद को अलग किया
इस बीच, त्रिथाला फेस्ट के आयोजकों ने किसी भी धार्मिक संबद्धता से खुद को अलग कर लिया है. आयोजकों ने स्पष्ट किया कि यह इवेंट किसी मस्जिद से संबंधित नहीं था, बल्कि त्रिथाला फेस्ट का हिस्सा था, जिसमें कई सामुदायिक समूहों ने भाग लिया था.
इस जुलूस में छोटे बच्चों को सिनवार और हानिया की तस्वीरें पकड़े देखा गया. कुछ ही देर में यह घटना विवादों में आ गई और कई लोगों ने आयोजकों से ऐसे बैनरों की अनुमति देने को लेकर सवाल उठाए.
केरल यूनिवर्सिटी में भी हुआ था बवाल
यह घटना राज्य में हाल ही में आयोजित कई फिलिस्तीन समर्थक रैलियों के बाद सामने आई है. 2024 में, केरल विश्वविद्यालय के वार्षिक युवा महोत्सव को लेकर भी विवाद हुआ था, जब इसका नाम 'इंतिफादा' रखा गया था. यह शब्द फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष से जुड़ा हुआ है और हमास द्वारा इस्तेमाल किया जाता है.