scorecardresearch
 

Yasin Malik News: देशद्रोह, आतंकियों के लिए जुटाया फंड... यासीन मलिक के गुनाहों की पूरी लिस्ट

Yasin Malik News: यासीन मलिक को NIA कोर्ट ने देशद्रोही माना था. इसके साथ-साथ उसपर UAPA की अलग-अलग धाराओं के तहत भी केस दर्ज हुए थे.

Advertisement
X
यासीन मलिक (फाइल फोटो)
यासीन मलिक (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • UAPA की चार धाराओं में यासीन मलिक दोषी
  • यासीन मलिक को देशद्रोह का भी दोषी माना गया

Yasin Malik News: यासीन मलिक को आज कुछ देर बाद अपने गुनाहों के लिए सजा सुनाई जाएगी. इसी महीने देशद्रोह के दोषी यासीन मलिक ने अपने गुनाहों को कबूल किया था. मलिक ने दिल्ली की अदालत में UAPA के तहत दर्ज अधिकांश मामलों में अपने ऊपर लगे आरोपों को मान लिया था. आज कोर्ट में भी उसने कहा कि वह सजा के खिलाफ कुछ नहीं कहेगा. मलिक पर 2017 में कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववादी गतिविधियों को अंजाम देने जैसे तमाम गंभीर आरोप थे.

Advertisement

इतना ही नहीं मलिक पर जम्मू कश्मीर में युवाओं को आतंकवाद की तरफ धकेलने, एयरफोर्स अधिकारियों की हत्या, हाफिज सईद से लिंक होने के भी आरोप थे.

किन गुनाहों को यासीन मलिक ने कबूला था?

यासीन मलिक ने कोर्ट में कहा था कि वह यूएपीए की धारा 16 (आतंकवादी गतिविधि), 17 (आतंकवादी गतिवधि के लिए धन जुटाने), 18 (आतंकवादी कृत्य की साजिश रचने), व 20 (आतंकवादी समूह या संगठन का सदस्य होने) और भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) व 124-ए (देशद्रोह) के आरोपों को चुनौती नहीं देगा.

एनआईए कोर्ट ने यासीन मलिक को किन धाराओं में दोषी माना

  • UAPA कानून की धारा 16 (आतंकवादी अधिनियम)
  • UAPA धारा 17 (आतंकवादी गतिविधि के लिए धन जुटाने)
  • UAPA धारा 18 (आतंकवादी कृत्य करने की साजिश)
  • UAPA धारा 20  (एक आतंकवादी गिरोह या संगठन का सदस्य)
  • आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) और 124 ए (देशद्रोह)

लंबी है यासीन मलिक के गुनाहों की लिस्ट

Advertisement

अलगाववादी नेता यासीन मलिक जम्मू- कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) से जुड़ा है. 2019 में केंद्र ने JKLF पर प्रतिबंध लगा दिया था. अबतक यासीन तिहाड़ जेल में बंद था. यासीन मलिक पर 1990 में एयरफोर्स के 4 जवानों की हत्या का आरोप है. इस मामले में मलिक समेत 6 पर आरोप भी तय हो चुके हैं.

वायुसेना के जवानों पर यह हमला 25 जनवरी 1990 को हुआ था. तब ये जवान श्रीनगर में एयरपोर्ट जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे. यासीन मलिक ने इस साजिश को रचा था, ऐसा आरोप लगा. हमले में स्कवॉड्रन लीडर रवि खन्ना समेत चार जवान शहीद हो गए थे. जबकि 40 लोग जख्मी हुए थे. 

यासीन मलिक पर तत्कालीन गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबिया सईद की किडनैपिंग और आतंकी हमले में शामिल होने का आरोप है. इस मामले में यासीन मलिक के साथ दो दर्जन और लोग आरोपी थे.

यह मामला 1989 का है. तब वीपी सिंह की सरकार थी. मुफ्ती मोहम्मद सईद गृह मंत्री थे. श्रीनगर में तीन आतंकियों ने बस से रूबिया सईद को अगवा कर लिया था. इसके बाद आतंकियों की मांग मानते हुए 5 आतंकियों को रिहा करना पड़ा था.

यासीन मलिक के थे पाकिस्‍तानी आतंकियों से संबंध?

Advertisement

यासीन मलिक के पाकिस्‍तानी आतंकियों के साथ संबंध हैं ऐसा भी कहा गया. साल 2013 में यासीन मलिक ने लश्कर ए तैयबा चीफ हाफिज सईद के साथ पाकिस्तान में भूख हड़ताल की थी. यह भूख हड़ताल अफजल गुरु को फांसी देने के विरोध में की गई थी. भारत में इसको लेकर काफी हंगामा हुआ था.

 

Advertisement
Advertisement