scorecardresearch
 

UN में योग दिवस पर न्यू इंडिया की धूम, PM मोदी की मौजूदगी में 180 देशों के प्रतिनिधि करेंगे योगासन

संयुक्त राष्ट्र में 21 जून को योग दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने नौ साल पहले पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के वार्षिक आयोजन का प्रस्ताव रखा था, उसके बाद यह पहली बार होगा जब वह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे. इसे ऐतिहासिक दिन के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 जून को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां पहली बार संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे. सूत्रों ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में यहां 21 जून को होने वाले योग दिवस समारोह में 180 से अधिक देशों के लोग भाग लेंगे, इनमें कई राजनयिक, कलाकार, शिक्षाविद और उद्यमी शामिल होंगे. 2014 में प्रधान मंत्री मोदी के कार्यकाल के पहले ही साल में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया गया था. संयुक्त राष्ट्र ने इसकी घोषणा की थी. 

Advertisement

पीएम मोदी ने रखा था योग दिवस का प्रस्ताव
प्रधानमंत्री मोदी ने नौ साल पहले पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के वार्षिक आयोजन का प्रस्ताव रखा था, उसके बाद यह पहली बार होगा जब वह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे, यह एक ऐतिहासिक दिन होगा.

21 जून को यूएन में मनेगा योग दिवस
भारत में सत्तासीन बीजेपी सरकार के नौ सालों का जश्न मना रही है. पार्टी कार्यकर्ता और इससे जुड़े लोग देश भर में इसकी उपलब्धियों के बारे में बात कर रहे हैं. इसकी चर्चा हजारों किलोमीटर दूर तक बढ़ी है और एक बार फिर वहीं पहुंची है, जहां से इसकी शुरुआत हुई है. पीएम मोदी और योग दिवस वापसी के रूप में हजारों किलोमीटर दूर भी चर्चा बढ़ रही है जहां से इसकी शुरुआत हुई थी, यानी कि संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय.

Advertisement

ये लोग होंगे योग दिवस में शामिल
भारत सरकार भी अगले सप्ताह यहां 21 जून को होने वाले कार्यक्रम सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 180 से अधिक देशों के लोग यहां योग अभ्यास में भाग लेंगे और वे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करेंगे. इनमें राजनयिक, नेता, कलाकार, प्रमुख सांस्कृतिक हस्तियां, शिक्षाविद और उद्यमी शामिल होंगे. मोदी नौवें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के उत्तरी लॉन में सुबह आठ बजे से नौ बजे के बीच करेंगे.

2014 में सत्ता में आने के तुरंत बाद, पीएम मोदी ने उसी साल सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में जब अपना पहला संबोधन दिया था, तो उस दौरान प्राचीन भारतीय परंपरा को मानव जाति के लिए एक अमूल्य उपहार बताते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को अपनाने का आह्वान किया था. "योग मन और शरीर की एकता का प्रतीक है. पीएम मोदी ने कहा था कि,  योग मन और शरीर, विचार और क्रिया की एकता का प्रतीक है... एक समग्र दृष्टिकोण (जो) हमारे स्वास्थ्य और आरोग्य के लिए मूल्यवान है। योग केवल व्यायाम के बारे में नहीं है, यह अपने आप में विश्व और प्रकृति के साथ एकता की भावना को खोजने का एक तरीका है।’’ 

Advertisement

2014 में दिया था योग का प्रस्ताव
उनकी अपील को तब व्यापक समर्थन मिला और दिसंबर 2014 में भारत द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को वैश्विक मंच पर रिकॉर्ड 175 सदस्य देशों ने समर्थन दिया. उन्होंने इस संकल्प के साथ योग के साथ संचालित होने वाली जीवनशैली के पैटर्न और इसके महत्व पर प्रकाश डाला, जो कि व्यक्तिगत के साथ-साथ पूरी आबादी के अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सके. 

तब से, मोदी सरकार भारत और विदेशों में योग को ऊंचा स्थान दिलाने की कोशिश कर रही है. प्रधान मंत्री सहित इसके वरिष्ठ सदस्यों ने इस दिन को चिह्नित करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में सामूहिक योग सत्रों में भाग लिया था. अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 जून को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां पहली बार संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे.


 

Advertisement
Advertisement