scorecardresearch
 

Karnataka: महिला को मरा समझकर दफना गए किडनैपर, होश आने पर निकलकर पहुंच गई पुलिस स्टेशन

कर्नाटक में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को मरा समझकर किडनैपर्स उसे गड्ढे में दफन करके चले गये. लेकिन जैसे ही उसे होश आया, वह सीधे पुलिस स्टेशन पहुंच गई और आरोपियों के बारे में जानकारी दे दी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में किडनैपिंग के बाद महिला को मारपीट कर दफनाने का मामला सामने आया है. लेकिन इस मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि महिला बाद में वहां से निकलकर पुलिस स्टेशन पहुंच गई और आरोपियों का पूरा कच्चा-चिट्ठा खोल दिया. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि चिक्कबल्लापुर की रहने वाली योग टीचर अर्चना (35) को सुपारी किलर्स ने अगवा कर लिया था. अर्चना को किडनैप करने के बाद अरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और इसके बाद उसे मरा समझकर जंगल में फेंक दिया. किडनैपर्स ने अर्चना को एक गड्ढे में फेंका और योग टीचर को पेडों की टहनियों के नीचे दफनाकर चले गए. आरोपियों के चले जाने के बाद अर्चना उठी और एफआईआर दर्ज कराने सीधे पुलिस स्टेशन पहुंची.

बिंदु ने अर्चना के नाम की सुपारी दी

पुलिस के मुताबिक अर्चना के पति का दोस्त संतोष उसके साथ रिलेशनशिप में था. वहीं, संतोष की पत्नी बिंदु, अर्चना के साथ उसके रिलेशनशिप को लेकर अक्सर झगड़ा करती थी. इस बीच बिंदु ने अर्चना को जान से मारने की योजना बनाई और सतीश रेड्डी नामक शख्स से संपर्क किया. रेड्डी पर कुछ आपराधिक मामले दर्ज हैं. बिंदु ने रेड्डी को अर्चना को मारने की सुपारी दी.

Advertisement

मारपीट से बेहोश हो गई अर्चना

प्लानिंग को अंजाम तक पहुंचाने के लिये रेड्डी ने अर्चना से दोस्ती की और कहा कि वह योग सीखना चाहता है. कुछ दिनों बाद रेड्डी उसे अपनी कार में ले गया और तीन लोगों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की. मारपीट से अर्चना बेहोश हो गई और उसने मरने का नाटक किया. किडनैपर्स ने सोचा कि अर्चना चोटों के कारण मर गई है. इसके बाद वे अर्चना को जंगल के एक गड्ढे में फेंककर फरार हो गये.

रेड्डी ने किया था जासूस होने का दावा

अर्चना की निशानदेही पर पुलिस ने सतीश रेड्डी और फिर बाद में बिंदु, नागेंद्र रेड्डी, रमना रेड्डी और रवि को गिरफ्तार कर लिया है. अर्चना से छीनी गई नकदी और गहनें बरामद कर लिये गए हैं.  चिक्काबल्लापुर एसपी ने कहा,'24 अक्टूबर को हमें अर्चना नाम की एक महिला से अपहरण, मारपीट और हत्या के प्रयास की शिकायत मिली थी. यह एक कथित रिश्ते के बारे में था, जहां बिंदु ने सतीश रेड्डी को काम पर रखा था, जिसने जासूस होने का दावा किया था. हमने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement