scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश में 13 IPS अफसरों का तबदला, 8 जिलों के SP बदले गए

योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 13 अफसरों का तबादला कर दिया है. 13 आईपीएस में से 8 जिलों के एसपी भी शामिल हैं जिनका तबादला किया गया है.

Advertisement
X
यूपी की योगी सरकार ने पुलिस अफसरों के तबादले किए (फाइल-पीटीआई)
यूपी की योगी सरकार ने पुलिस अफसरों के तबादले किए (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रदेश के 8 जिलों के एसपी बदले गए
  • श्लोक कुमार रायबरेली के एसपी होंगे
  • कानपुर देहात के एसपी अनुराग का भी तबादला

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 13 अफसरों का तबादला कर दिया है. 13 आईपीएस में से 8 जिलों के एसपी भी शामिल हैं जिनका तबादला किया गया है.

Advertisement

रायबरेली, हरदोई, कानपुर देहात, हमीरपुर, उन्नाव, सिद्धार्थ नगर, खीरी और कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक (SP) शामिल हैं.

कानपुर देहात के एसपी अनुराग वत्स को अब हरदोई का एसपी बनाया गया है. जबकि हरदोई के एसपी अमित कुमार लखनऊ में यूपी 112 का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

मुजफ्फरनगर में यातायात एसपी के रूप में तैनात राम अभिलाष त्रिपाठी को अब सिद्धार्थ नगर का एसपी बनाकर भेजा गया है. रायबरेली के एसपी स्वपनिल ममगैन को अब लखनऊ में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है.

हमीरपुर के एसपी श्लोक कुमार को अब रायबरेली का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. श्लोक कुमार हमीरपुर से पहले गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक हुआ करते थे.
 
योगी सरकार ने पिछले महीने अगस्त में भी पुलिस विभाग में कई बदलाव किए थे. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) आनंद कुमार को महानिदेशक (डीजी) कारागार बनाया गया. आनंद कुमार को कारागार के साथ ही डीजी नागरिक सुरक्षा का पदभार भी दिया गया.

Advertisement

आनंद के अलावा आईपीएस पी रामाशास्त्री को भी तरक्की मिली. एडिशनल डीजीपी के पद पर तैनात रामाशास्त्री को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विजिलेंस एस्टेब्लिशमेंट बनाया गया था.

Advertisement
Advertisement