scorecardresearch
 

West Bengal: प्यार में ठुकराए युवक ने की रेलवे ट्रैक पर सुसाइड की कोशिश, RPF के जवानों ने बचाया

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में आरपीएफ के जवानों ने एक युवक की जान बचाई है. युवक प्यार में ठुकराए जाने के बाद खुदकुशी करने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेट गया था.

Advertisement
X
RPF के जवानों ने युवक को बचाया
RPF के जवानों ने युवक को बचाया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • युवक ने की सुसाइड की कोशिश
  • आरपीएफ के जवानों ने बचाया

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में रेलवे प्रोटेक्शन फॉर्स (आरपीएफ) के जवानों ने शनिवार को एक युवक की जान बचाई है. युवक ने प्यार में ठुकराए जाने पर खुदकुशी की कोशिश की थी. घटना बालिचक रेलवे स्टेशन की है जहां युवक ने रेलवे ट्रैक पर लेट कर जान देने की कोशिश की थी. गनीमत यह रही कि मौके पर आरपीएफ के जवानों ने समय रहते उस युवक को रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ देख लिया. इसके बाद जवानों ने उस युवक को वहां से हटाया. 

Advertisement

दरअसल, शनिवार रात बालीचक स्टेशन से एक वीडियो सामने आया जोकि सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो में दिखता है कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. कुछ यात्री खड़े हुए थे और कुछ यात्री कुर्सियों पर बैठे हुए थे. इस दौरान युवक आया और फिर वह रेलवे ट्रैक पर लेट गया. वह शर्ट भी नहीं पहने हुए था. उस देख कर प्लेटफॉर्म पर खड़े लोग चिल्लाने लगे.

प्लेटफॉर्म पर होते शोर-शराब को सुन कर आरपीएफ के 2 जवान वहां पहुंचे. उन्होंने रेलवे ट्रैक पर लेटे हुए युवक को पटरियों पर उठाया. इस दौरान मौके पर मौजूद यात्रियों ने भी युवक को ट्रैक से हटाने में आरपीएफ जवानों की मदद की. हटाए जाने पर भी युवक पीछे नहीं हट रहा था. इसके आरपीएफ जवान उस युवक को पकड़ कर अपने साथ ले गए. इस तरह उस युवक की जान बच पाई.

Advertisement

युवक ने आरपीएफ को बताया कि प्यार में ठुकराए जाने के बाद उसने सुसाइड करने की कोशिश की थी. वह पुलिस से वादा करता है कि अब ऐसी घटना दोबारा नहीं करेगा. इसके बाद आरपीएफ के जवानों ने उस युवक को जाने दिया. वहीं, रेलवे प्रोटेक्शन फॉर्स उस युवक की पहचान उजागर करने से इनकार किया है.

(Sahajan Al's Report)

Live TV


 

Advertisement
Advertisement