बेंगलुरु के ज्ञानभारती मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स ने आत्महत्या की नीयत से ट्रेन के सामने कूद गया. हलांकि, मेट्रो कर्मचारियों ने उसे बचाने के लिए आपातकालीन ट्रिप सिस्टम (ETS) का उपयोग करते हुए त्वरित कार्रवाई की और शख्स को बचा लिया. बताया जा रहा है कि शख्स स्टेशन पर मेट्रो का इंतजार कर रहा था. जैसे ही मेट्रो आई, वह ट्रैक पर कूद गया.
मेट्रो के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 17 सितंबर को बिहार के रहने वाले 30 वर्षीय सिद्धार्थ ने मेट्रो की पटरियों पर कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. मेट्रो कर्मचारियों ने उसे बचाने के लिए आपातकालीन ट्रिप सिस्टम (ETS) का उपयोग करते हुए त्वरित कार्रवाई की. वहीं, पर्पल लाइन पर ट्रेन सेवाएं 15 मिनट तक के लिए प्रभावित रहीं, लेकिन दोपहर 2:13 बजे सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें- मेट्रो स्टेशनों पर नहीं रुक रहे सुसाइड केस, अब बेंगलुरु में ट्रैक पर कूदकर युवक ने दी जान
जानकारी के मुताबिक, दोपहर 2:13 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक ट्रेनें चैलाघट्टा मेट्रो स्टेशन के बजाय मैसूरु रोड पर एक छोटे लूप में संचालित हुईं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पर्पल लाइन पर रेल सेवाएं 2.30 बजे सामान्य हो गईं. 2.13 बजे से 2.30 बजे तक 2 मेट्रो ट्रेन को चैलाघट्टा मेट्रो स्टेशन के बजाय मैसूरु रोड पर एक छोटे लूप में चलाया गया.
देखें वीडियो...
इससे पहले ग्रीन लाइन स्टेशन के ट्रैक पर कूदा था शख्स
बता दें के इससे पहले जनवरी में भी जैसे ही ट्रेन मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची तो एक युवक ट्रैक पर कूद गया. लोको पायलट ने ट्रैक पर आदमी को देखा और आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. हालांकि, ट्रेन ने उस व्यक्ति को आंशिक रूप से टक्कर मार दी. लेकिन सुरक्षा कर्मचारियों ने उसे बचा लिया. बीएमआरसीएल स्टाफ ने तुरंत आपातकालीन ट्रिप सिस्टम के माध्यम से ट्रेन की बिजली आपूर्ति रोक दी थी. यह घटना ग्रीन लाइन स्टेशन पर हुई थी.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)