कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का ट्विटर अकाउंट लॉक होने के बाद कांग्रेस आगबबूला है. सोमवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में ट्विटर (Twitter) के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया.
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास की अगुवाई में ये प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस (Congress) का आरोप है कि ट्विटर ने सरकार के दबाव में राहुल गांधी का अकाउंट लॉक किया है.
यूथ कांग्रेस के अकाउंट से ट्वीट किया गया है कि राहुल गांधी ने हमेशा से सच का साथ दिया है. गलत तरीके से राहुल गांधी का टि्वटर अकाउंट किसके कहने पर लॉक किया गया? जवाब दीजिए, ट्विटर.
श्री @RahulGandhi जी ने हमेशा से सच का साथ दिया है।
— Youth Congress (@IYC) August 9, 2021
गलत तरीके से श्री राहुल गांधी जी का टि्वटर अकाउंट किसके कहने पर लॉक किया गया?
जवाब दीजिए @TwitterIndia pic.twitter.com/Qgkgm8imFR
आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में नई दिल्ली में 9 वर्षीय पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की थी. इसी मुलाकात की तस्वीर राहुल गांधी द्वारा पोस्ट कर दी गई थी. ट्विटर की ओर से पहले राहुल गांधी का ये ट्वीट हटाया गया और बाद में अकाउंट लॉक कर दिया गया.
Outside Twitter India office in Delhi.
— Srinivas B V (@srinivasiyc) August 9, 2021
मोदी सरकार के दवाब में @TwitterIndia द्वारा विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज़ श्री @RahulGandhi जी का अकाउंट Lock किये जाने के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन... pic.twitter.com/O5LUYI19e3
कांग्रेस के मुताबिक, पहले राहुल गांधी के अकाउंट को सस्पेंड किया गया और उसके बाद अब उसे लॉक कर दिया गया है. हालांकि, राहुल गांधी इस दौरान अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लगातार एक्टिव हैं.