'भारत जोड़ो यात्रा' के एक साल पूरे होने के मौके पर युवा कांग्रेस देशभर की विधानसभाओं में 'मोहब्बत की दुकान' के काउंटर खोलेगी. इन काउंटर पर भोजन और बच्चों के लिए किताबें मुहैया कराई जाएंगी. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्णचंद्र पाढ़ी के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र युवा कांग्रेस द्वारा 7 सितम्बर से 'भारत जोड़ो लीडरशिप' प्रोग्राम भी शुरू किया जा रहा है.
युवाओं को बनाएगी ट्रेनी कंमाडो
युवाओं को ऑनलाइन माध्यम से इस 'भारत जोड़ो लीडरशिप' प्रोग्राम में जुड़ने की अपील की गयी है. रजिस्ट्रेशन करवाने वाले युवाओं का एक टीम द्वारा इंटरव्यू लिया जाएगा और चुनाव प्रबंधन से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी. युवा कांग्रेस का कहना है कि युवाओं को आगामी चुनाव के लिए ट्रेनी कमांडो के तौर पर तैयार किया जाएगा. युवा कांग्रेस का 4000 युवाओं को जोड़ने का टारगेट है.
भारत जोड़ो यात्रा की कामयाबी राहुल गांधी के ही बोझ से दब गई
'भारत जोड़ो यात्रा' के बारे में 30 जनवरी तक अलग अलग सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके तहत यात्रा से जुड़ी तस्वीरों की फोटो गैलरी, युवा कांग्रेस की रैलियों, और रक्त शिविर का आयोजन भी युवा कांग्रेस करेगी.
145 दिन तक चली थी भारत जोड़ो यात्रा
बता दें कि राहुल गांधी ने पिछले साल 7 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. कन्याकुमारी से यात्रा की शुरुआत की थी और इसी साल 30 जनवरी को श्रीनगर में 145 दिन बाद समाप्त हुई थी. इस यात्रा में राहुल गांधी ने पार्टी के कई नेताओं के साथ 4,000 किलोमीटर से अधिक लंबी यात्रा की थी. यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 12 सार्वजनिक बैठकें, 100 से अधिक नुक्कड़ बैठकें और 13 प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था.
राहुल गांधी ने कहा था कि मैंने यह यात्रा अपने लिए या कांग्रेस के लिए नहीं, बल्कि देश के लोगों के लिए की है. हमारा उद्देश्य उस विचारधारा के खिलाफ खड़ा होना है, जो इस देश की नींव को नष्ट करना चाहती है.