पुलिस ने बताया कि राजस्थान के डूंगरपुर जिले में बुधवार को जंगली सूअर के शिकार के दौरान एक दोस्त द्वारा कथित रूप से गोली चलाने से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि चार दोस्त जंगली सूअर का शिकार करने गए थे. इस दौरान अरविंद (20) की बंदूक से निकली गोली से अरविंद मीणा (19) की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
गलती से गोली चलने और हत्या का ये कोई पहला मामल नहीं है बल्कि ऐसे मामले पहले भी आते रहे हैं. इधर दो दिन पहले लखनऊ में बारात के दौरान पिस्तौल से फायरिंग करने की कोशिश हुई. इस बीच गोली पिस्तौल में फंस गई. इसे ठीक करने के लिए पिस्तौल नीचे पटकी, तो गोली चल गई और एक युवक की मौत हो गई.
इसके अलावा हाल में यूपी में फर्रुखाबाद में हत्या की कोशिश में गलती से एक अन्य की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी. यहां एक रिटायर्ड फौजी ने बेटे की ससुरालवालों से विवाद के दौरान डबल बैरल बंदूक से फायरिंग की. इसमें पहली गोली गलती से उसकी पत्नी को ही लग गई. इसके बाद उसने अपनी समधन को गोली मारी. वो यहीं नहीं रुका, गोली मारने के बाद उसने बहू पर हथौड़े से हमला किया जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
गौरतलब है कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवाजी कॉलोनी में पूर्व सैनिक शिव शंकर का बहू काजल से विवाद चल रहा है. सोमवार को काजल अपनी मां सरिता के साथ ससुराल पहुंची. यहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद गुस्साए ससुर ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी.