आज तक के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. देश के सबसे प्रतिष्ठित न्यूज चैनल आज तक ने वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म YouTube पर 50 मिलियन सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसा करने के साथ ही ये पहला न्यूज चैनल बन गया है जिसने YouTube पर ये मुकाम हासिल किया है.
YouTube की CEO ने भी दी बधाई
YouTube की CEO Susan Wojcicki ने भी इसको लेकर आज तक को बधाई दी है. Susan Wojcicki ने ट्वीट कर बताया कि 50M सब्सक्राइबर्स- आपके और आपकी टीम ने क्या अद्भुत सफलता हासिल की है. इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक शॉर्ट वीडियो भी शेयर किया.
इस शॉर्ट वीडियो में न्यूज चैनल के कर्मचारी इस सफलता को हासिल करने पर सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस शॉर्ट वीडियो को YouTubeInsider [for Press] के चैनल से अपलोड किया गया है. ये YouTube का ऑफिशियल चैनल प्रेस के लिए है.
आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में Aaj Tak ने YouTube पर 5 करोड़ सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार कर लिया था. इस स्पेशल अचीवमेंट के मौके पर India Today Group की वाइस चेयरपर्सन Kalli Purie ने YouTube APAC के मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम आनंद से सिंगापुर में मुलाकात की थी.
सिंगापुर में हुए इस इवेंट में कली पुरी ने YouTube को धन्यवाद कहा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि टीम 100 मिलियन के लिए प्लान कर चुकी है. इस वजह से YouTube को अगले बटन की डिजाइनिंग शुरू कर देनी चाहिए.
साल 2009 से शुरू हुआ था डिजिटल सफर
उन्होंने आगे बताया कि आज तक पर ऑडियंस इंगेजमेंट हमेशा भरोसे की नींव रही है. YouTube चैनल भी इससे अलग नहीं है. सैकड़ों वीडियो रोज YouTube पर चैनल की ओर से अपलोड किए जाते हैं. आपको बता दें कि आज तक ने डिजिटल यात्रा की शुरुआत साल 2009 में YouTube चैनल लॉन्च करके की थी. लोग लगातार इस पर भरोसा जता रहे हैं और कंपनी नए अचीवमेंट्स को हासिल कर रही है.