scorecardresearch
 

यूट्यूबर एल्विश यादव की फिर बढ़ी मुश्किल, गाजियाबाद कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश

यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं. गाजियाबाद कोर्ट ने एल्विश और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. मेनका गांधी के NGO पीपुल्स फॉर एनिमल (PFA) के सदस्य (सौरभ गुप्ता, गौरव गुप्ता) ने एल्विश यादव और उसके साथ अन्य लोगों पर सोसायटी में जबरन घुसने, पीछा करने और रेकी करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
एल्विश यादव (फाइल फोटो)
एल्विश यादव (फाइल फोटो)

यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं. गाजियाबाद कोर्ट ने एल्विश और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. मेनका गांधी के NGO पीपुल्स फॉर एनिमल (PFA) के सदस्य (सौरभ गुप्ता, गौरव गुप्ता) ने एल्विश यादव और उसके साथ अन्य लोगों पर सोसायटी में जबरन घुसने, पीछा करने और रेकी करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

पीएफए ने नोएडा में एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी, जिसमें एल्विश को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. PFA के लोगों का आरोप है कि नोएडा की घटना के बाद एल्विश यादव और उसके लोगों ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर धमकी दी, बल्कि PFA के मेंबर गौरव गुप्ता के मुताबिक एल्विश और उसके साथ कुछ लोग गाड़ियों में सवार होकर जबरन सोसायटी में घुसे. उन्होंने हमारी गाड़ी का पीछा कर रेकी की.

इस मामले में गाजियाबाद के नंदग्राम में शिकायत दी गई थी, लेकिन पुलिस ने एक्शन नहीं लिया. जिसके बाद PFA के लोगों ने कोर्ट का रुख किया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद गाजियाबाद पुलिस से एक्शन लेने को कहा है.

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में यूट्यूबर एल्विश यादव समेत 4 इन्फ्लुएंसर्स को नोटिस भेजा था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने एफआईआर भी दर्ज की थी. इस मामले में 9 अक्टूबर को दिल्ली के IFSO ऑफिस में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को भी बुलाया गया था. हाइबॉक्स ऐप से जुड़े मामले में 500 करोड़ के घोटले का खुलासा हुआ था. इस मामले में ऐप को प्रमोट करने वाले बॉलीवुड एक्टर्स और यूट्यूबर्स को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इसमें कॉमेडियन भारती सिंह, यूट्यूबर एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान और लक्ष्य चौधरी का भी नाम शामिल था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement