scorecardresearch
 

YouTuber रणवीर इलाहाबादिया की बढ़ सकती है मुश्किल, महिला एवं बाल विकास मंत्री ने उठाया ये कदम

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर OTT प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर बढ़ती अश्लील सामग्री पर तुरंत सख्त कदम उठाने की मांग की थी.

Advertisement
X
रणवीर इलाहाबादिया- फाइल फोटो
रणवीर इलाहाबादिया- फाइल फोटो

YouTuber Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की और से माता-पिता और सेक्स पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर मचे बवाल के बीच महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा है कि वह इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) से रिपोर्ट मांगेगी. इससे पहले, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर OTT प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर बढ़ती अश्लील सामग्री पर तुरंत सख्त कदम उठाने की मांग की थी. आयोग ने कहा कि इस तरह की सामग्री समाज, खासकर महिलाओं और बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव डालती है.

Advertisement

रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर बवाल
रणवीर इलाहाबादिया के सोशल मीडिया पर करीब 1.6 करोड़ (16 मिलियन) फॉलोअर्स हैं. उसने हाल ही में एक YouTube शो 'India's Got Latent' में माता-पिता और सेक्स को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध हुआ, जिसके बाद इलाहाबादिया ने माफी मांगते हुए कहा कि 'कॉमेडी मेरा क्षेत्र नहीं है.'

NCW ने अपने पत्र में बताया कि इस तरह की सामग्री 'महिलाओं का अश्लील चित्रण (निषेध) अधिनियम', 'भारतीय न्याय संहिता (BNS)', 'पॉक्सो अधिनियम' और 'आईटी अधिनियम' सहित कई कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन करती है. आयोग ने कहा कि इस तरह की सामग्री महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा को खतरे में डालती है और इसे तुरंत रोका जाना चाहिए.

मंत्री अन्नपूर्णा देवी का बयान
जब इस मुद्दे पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी से सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ कहा, 'हम इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग से रिपोर्ट मांगेंगे.'

Advertisement

सख्त गाइडलाइन की मांग
NCW ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से अनुरोध किया है कि OTT प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए सख्त गाइडलाइन जारी की जाए. आयोग ने कहा कि इस मामले में उठाए गए कदमों की जानकारी जल्द से जल्द दी जाए ताकि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा सके.

महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील
NCW अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और भलाई सुनिश्चित करना सबसे जरूरी है और इसे सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्राथमिकता दी जानी चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement