आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला को तेलंगाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) की प्रमुख वाईएस शर्मिला ने अपनी प्रजा प्रस्थानम पदयात्रा के दौरान महबूबाबाद विधानसभा सीट से विधायक बनोथ शंकर नाइक पर हमला बोला था.
वाईएस शर्मिला ने एक दिन पहले ही बी शंकर नाइक पर हमला बोलते हुए कहा था कि हमारे लिए जिस तरह की भाषा इस्तेमाल किया जा रहा है, वह बर्दाश्त करने लायक नहीं है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि कोई भी किसी को भी सेटलर या माइग्रेंट नहीं कह सकता. वाईएस शर्मिला को इसी मामले में अब तेलंगाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
वाईएस शर्मिला को रविवार की सुबह उनकी प्रजा प्रस्थानम पदयात्रा शुरू होने से पहले हिरासत में ले लिया गया. वाईएस शर्मिला को हैदराबाद के महबूबाबाद थाने की पुलिस ने हिरासत में लिया है. वाईएस शर्मिला को हिरासत में लेकर महबूबाबाद पुलिस आज वापस हैदराबाद भेज सकती है. महबूबाबाद थाने में शर्मिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता पर टिप्पणी के बाद शर्मिला की मुश्कलें बढ़ती नजर आ रही हैं. एक तरफ जहां शर्मिला के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है, वहीं दूसरी तरफ अब उनकी प्रजा प्रस्थानम पदयात्रा भी खटाई में पड़ती नजर आ रही है. सूत्रों की मानें तो सरकार ने शर्मिला की प्रजा प्रस्थानम पदयात्रा के लिए दी गई अनुमति भी रद्द कर दी है.
शर्मिला को हिरासत में लेने पहुंची पुलिस टीम को उन्हें अपनी गाड़ी तक लेकर आने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मौके पर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी जुट गए. हालांकि, हैदराबाद के महबूबाबाद थाने की पुलिस ने शर्मिला को मीडिया से बात नहीं करने दिया.