scorecardresearch
 

YSR कांग्रेस MP के बागी तेवर, लोकसभा स्पीकर से की अपने सांसद की शिकायत

रघु रामकृष्ण राजू ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को एक पत्र लिखकर अपनी पार्टी के सांसद नंदीगामा सुरेश के खिलाफ शिकायत की है. राजू कई दिनों से पार्टी के खिलाफ बागी रुख अपनाए हुए हैं.

Advertisement
X
ओम बिरला
ओम बिरला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रघु रामकृष्ण राजू के हैं बागी तेवर
  • वाईएसआर कांग्रेस सांसद हैं राजू
  • राजू के खिलाफ नंदीगामा सुरेश ने की शिकायत

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सांसद ने अपनी ही पार्टी के एक सांसद की शिकायत स्पीकर ओम बिरला से की है. वाईएसआर कांग्रेस के इस बागी सांसद का नाम रघु रामकृष्ण राजू है.

Advertisement

रघु रामकृष्ण राजू ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को एक पत्र लिखकर अपनी पार्टी के सांसद नंदीगामा सुरेश के खिलाफ शिकायत की है. राजू ने शिकायत में कहा है कि संसद के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया और हमले की धमकी दी. राजू ने लोकसभा स्पीकर से आग्रह किया कि वे बपालटला से सांसद नंदीगामा सुरेश के खिलाफ उचित कार्रवाई करें.

बता दें, राजू कई दिनों से पार्टी के खिलाफ बागी रुख अपनाए हुए हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री वाईएस जगन रेड्डी को पत्र लिख कर कहा था कि सरकार 5 सितंबर से स्कूल खोलने के अपने फैसले को वापस ले ले. राजू ने कहा कोरोना का खतरा अभी बना हुआ है, इसलिए बच्चों की जिंदगी को खतरे में नहीं डाल सकते.

Advertisement

रघु रामकृष्ण राजू इससे पहले लोकसभा स्पीकर को पत्र लिख कर सुरक्षा की मांग कर चुके हैं. राजू अपनी पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं से जान का खतरा बताते रहे हैं. वे कई महीने से आंध्र की जगन रेड्डी सरकार को निशाना बनाते रहे हैं. राजू ने जून महीने में लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा की मांग की थी.

रघुराम कृष्णम राजू ने कहा था कि उन्होंने उपयुक्त सुरक्षा की मांग की क्योंकि आंध्र पुलिस उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने में विफल रही है. बता दें, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की संपत्तियों की प्रस्तावित बिक्री, बालू की बिक्री जैसे कई मुद्दों पर राजू ने पिछले कई दिनों से सरकार को निशाने पर ले रखा है. 

Advertisement
Advertisement