scorecardresearch
 

भोपाल: सौरभ से सलीम बने युवक की पत्नी कैसे बनी मानसी से राहिला, पढ़ें आपबीती

भोपाल से धर्म परिवर्तन का बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक शख्स सौरभ से सलीम बन गया और उसकी पत्नी मानसी से राहिला बन गई है. सौरभ के पिता ने आरोप लगाया था कि बेटे का ब्रेनवॉश कर उसे मुसलमान बना दिया गया है. वहीं, सौरभ की पत्नी मानसी उर्फ राहिला ने इन आरोपों को बेबुनियादी बताया है.

Advertisement
X
भोपाल से धर्म परिवर्तन कराने का बड़ा मामला सामने आया है (फाइल फोटो)
भोपाल से धर्म परिवर्तन कराने का बड़ा मामला सामने आया है (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के भोपाल से इस्लामिक संगठन के 16 लोगों की हुई गिरफ्तारियों के बाद, कई कहानियां सामने आई हैं. इनमें से भोपाल के सौरभ राजवैद्य की कहानी चर्चा में है. बड़ी बात है कि सौरभ पर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप भी हैं. इस बीच उनके पिता ने आरोप लगाया था कि टे का ब्रेनवॉश कर उसे मुसलमान बना दिया गया है. 

Advertisement

सौरभ की पत्नी का बयान आया सामने
वहीं, अब सौरभ की पत्नी का भी बयान सामने आया है. सौरभ की पत्नी इस पूरे मामले को अलग ही नजरिए से बताती हैं. सौरभ की पत्नी का नाम मानसी था, जो धर्मपरिवर्तन के बाद अब राहिला बन गई हैं. बता दें कि, राहिला के पति सलीम (सौरभ) को हाल ही में भोपाल ATS ने सलीम को दूसरी महिलाओं को जबरन धर्म परिवर्तन करने के मामले के अलावा कई और संगीन आरोपों के तहत गिरफ्तार किया है. अब उनकी पत्नी मानसी उर्फ राहिला ने इन आरोपों को बेबुनियादी बताया हैं. वह यह भी सवाल कर रही हैं कि किसी भी धर्म को अपनाना कानून के तहत हमारा हक़ है, फिर बिना किसी के दबाव में हमने धर्म परिवर्तन किया है तो गुनाहगार कैसे हो सकते हैं? 

Advertisement

सास-ससुर पर झूठ बोलने का आरोप
राहिला (मानसी) उनका कहना है कि उनके सास-ससुर भी झूठ बोल रहे हैं. उनका जब पासपोर्ट ही नहीं बना तो वो सीरिया कैसे जाने की सोच सकते हैं ? सौरभ ने खुद की पत्नी को जब धर्म बदलने पर दबाव नहीं डाला तो वो किसी और महिलाओं पर कैसे ज़बरदस्ती कर सकते हैं. उनके मुताबिक The Kerala Story की Politicise करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. पिछले कुछ महीनों पहले ही उसके पति का एक वीडियो भी अचानक बहुत वायरल हुआ जिसके बाद ये गिरफ्तारी ज़रूर साजिश के तहत हुई है. 

भोपाल के बैरसिया का रहने वाला है सौरभ का परिवार
बता दें कि, भोपाल के बैरसिया का रहने वाला सौरभ जैन राजवैद्य एक पढ़े लिखे परिवार से ताल्लुक रखता है. लेकिन सौरभ का हिंदू धर्म से इस्लाम अपनाने का वाकया हैरान कर देने वाला है. सौरभ के पिता अशोक जैन राजवैद्य का आरोप है कि उनके बेटे का ब्रेनवॉश कर उसे मुसलमान बना दिया गया. सौरभ के पिता का कहना है कि मेरा बेटा 12 वीं कक्षा तक आरएसएस की शाखाओं में जाता था. वह पीएचडी करने के बाद भोपाल के एक कॉलेज में प्रोफेसर बन गया था. लेकिन भोपाल के एक कॉलेज में पढ़ाने के दौरान कमाल नाम के एक प्रोफेसर से उनके बेटे का संपर्क हुआ. उस प्रोफेसर ने मेरे बेटे का ब्रेनवॉश करना शुरू कर दिया. 

Advertisement

नाती-पोतों के भी नाम बदल दिए
पिता का आरोप है कि प्रोफेसर कमाल इस्लामिक कट्टरपंथी जाकिर नाइक का खास हुआ करता था. सौरभ के पिता का कहना है कि मैंने अपने पोतों के नाम बड़े प्यार से अनुनय और वत्सल रखे थे लेकिन सौरभ ने उनके नाम बदलकर यूसुफ और इस्माइल कर दिए.

पिता का कहना- नाइक की तहरीरें सुनता था बेटा
सौरभ के परिवार का कहना है कि उनके बेटे को जाकिर नाइक की वीडियो दिखाई जाती थी. वह नाइक की तहरीरें सुनता था. कट्टरपंथी साहित्य पढ़ता था. उसे जाकिर नाइक की सीडी और साहित्य दिए जाने लगे. इस्लाम से प्रभावित होने के बाद सौरभ उग्र होने लगा था. वह कमरा बंद कर जाकिर नाइक की सीडी देखता था. मेरे बेटे को साजिश के तहत फंसाया गया है. 

मां ने कहा, बेटे की बहुत याद आती है
सौरभ उर्फ सलीम की मां वसंती जैन का कहना है कि उन्हें अपने बेटे की बहुत याद आती है. वह कहती हैं कि उनका बेटा पहले पूजा पाठ किया करता था लेकिन बाद में कमरा बंद कर नमाज पढ़ने लगा. उनका कहना है कि मेरे बेटे को जाकिर नाइक की गैंग के लोगों ने जानबूझकर फंसाया है. 

बता दें कि सौरभ उर्फ सलीम के साथ भोपाल छिंदवाड़ा के 11 और हैदराबाद के पांच कट्टरपंथियों से एटीएस पूछताछ कर रही है. एटीएस का आरोप है कि आरोपी भारत के लोकतांत्रिक संस्थानों को खत्म कर यहां इस्लाम का शासन स्थापित करना चाहते थे. आरोपियों के खिलाफ यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

कैसे हुआ टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़?
मध्य प्रदेश एटीएस ने हिज्ब उत तहरीर से जुड़े 16 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनसे पूछताछ में हिज्ब उत तहरीर के काम करने का तरीका पता चला. इन 16 लोगों में से आठ पहले हिंदू थे, जिनका धर्म परिवर्तन कराया गया था. इन्हें जेहाद की ट्रेनिंग दी गई थी. 

एटीएस की रिपोर्ट के मुताबिक, हिज्ब उत तहरीर के गिरफ्तार सदस्य लड़कियों को लव जिहाद का शिकार भी बना रहे थे और उनसे विस्फोटक सामग्री के साथ साथ देशविरोधी साहित्य भी बरामद किये गए हैं.

Advertisement
Advertisement