scorecardresearch
 

बदला नाम-हुलिया, मौज काट रहा 26/11 का मास्टरमाइंड लखवी... चैम्पिंयस ट्रॉफी से पहले PAK बेनकाब

मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेशन कमांडर जकीउर रहमान लखवी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है. सोशल मीडिया पर उसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वह स्पेशल जिम सेशन में भाग लेते देखा जा सकता है.

Advertisement
X
आतंकी जकी उर रहमान का जिम करते हुए वीडियो आया सामने (फोटो- सोशल मीडिया)
आतंकी जकी उर रहमान का जिम करते हुए वीडियो आया सामने (फोटो- सोशल मीडिया)

जो सुधर जाए वो पाकिस्तान नहीं. जी हां. पाकिस्तान चाहता है कि भारत उसके यहां ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए आए. भारत को मनाने के लिए वो तमाम तरह के ऑफर दे रहा है. वहीं दूसरी तरफ उसके आतंकवादी उन्हीं शहरों में खुलेआम घूम रहे हैं. जहां पर वो भारतीय टीम को मैच खेलने के लिए बुलाना चाहता है. आजतक की टीम ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी का एक ऐसा वीडियो ढूंढ निकाला है. जिसने पाकिस्तान के सभी झूठों को बेनकाब कर दिया है

Advertisement

पाकिस्तान की तरफ से ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि भारत ICC चैंपियंस ट्रॉफी में अड़ंगा डाल रहा है. खेल को राजनीति के चश्मे से देख रहा है लेकिन पाकिस्तान के इस झूठ को उसी के यहां से आई एक तस्वीर मुंह चिढ़ा रही है. पूछ रही है कि किस मुंह से आप भारत को अपने यहां खेलने बुलाते हो.

नीचे दिए गए वीडियो को ध्यान से देखिए इस शख्स को और सोचिए ये कौन है? ये कौन है, पाकिस्तान में इस तरह से कसरत कर रहा है? पाकिस्तान का ये कौन सा VVIP है. जिसे फिटनेस ट्रेनर की देखरेख में कसरत करवाई जा रही है. आखिर ये कौन है जिसका वीडियो बनवाने के लिए तमाम कैमरों और लेटेस्ट तकनीक का सहारा लिया गया है.

26/11 का मास्टरमाइंड है जकी उर रहमान

Advertisement

 जिन हाथों से ये शख्स डंबल उठा रहा है, पानी पी रहा है. वो हाथ बेकसूर लोगों के खून से रंगे हुए हैं. अगर हम कहें कि ये जकीउर-रहमान लखवी है. तो क्या आप यकीन करेंगे. वही जकीउर-रहमान लखवी जो मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड और हैंडलर है. जिसे पाकिस्तान की जेल में होना चाहिए लेकिन पाकिस्तान में अगर आतंकवादी मौज नहीं करेंगे तो दुनिया में कहां करेंगे. इसलिए ये तस्वीर इस बात का जवाब है कि क्यों भारत पाकिस्तान में जाकर नहीं खेलती क्योंकि जिस लाहौर में ICC चैंपियंस ट्रॉफी के मैच होंगे वहीं पर ये खूंखार आतंकवादी VVIP की तरह अपनी सेहत बना रहा है.

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: विराट कोहली ने नहीं जताई पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की इच्छा, झूठा है ये दावा

तो जिस लखवी को पाकिस्तान की कोर्ट ने दुनिया को दिखाने के लिए जेल भेजा वो लाहौर और रावलपिंडी में खुली में सांस ले रहा है. जबकि उसे संयुक्त राष्ट्र संघ की तरफ से आतंकवादी घोषित किया गया है सबसे बड़ी बात ये है कि ये वो शहर हैं जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम को मैच खेलना है. ऐसे में सवाल ये है कि पाकिस्तान किस मुंह से भारत को बुला रहा है.जिस आतंकवादी को आतंकी घोषित है. आतंकियों से बातचीत कर रहा था, तो क्या अगर भारत से टीम पाकिस्तान जाती है तो क्या वो सुरक्षित महसूस करेगी.

Advertisement

कैसे सुरक्षित होगी टीम इंडिया?

पाकिस्तान चाहता तो है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उसके यहां खेलने आए. जबकि उसकी हकीकत ये है कि वो आज भी भारत में खून बहाने वालों की आवभगत कर रहा है लेकिन दुनिया दिखाने के लिए उसके हुक्मरान शांति की बात करने का झूठ बोलते हैं.  पैंतरे बाजी करना पाकिस्तान का पुराना शौक है. एक तरफ वो भारत को अपने यहां खेलने के लिए बुलाकर पैसा कमाना चाहता है. तो दूसरी तरफ चाहता है कि भारत जकीउर-रहमान लखवी जैसे आतंकवादियों की करतूत को भूल जाए. जिन्हें पाकिस्तान में हीरो समझा जाता है.

26/11 हमले में पकड़े गए इकलौते जिंदा आतंकी अजमल कसाब समेत सभी आतंकियों को इसी ने ट्रेनिंग दी थी. इसे ‘चाचू’ के नाम से भी जाना जाता है. जांच में सामने आया था कि लखवी ने ही मुंबई हमलों की पूरी साजिश तैयार की थी और उसने ही 10 आतंकियों को मुंबई भेजा था.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK, Champions Trophy: आतंक की जड़ों को ऐसे मजबूत कर रहा पाकिस्तान... चैम्पियंस ट्रॉफी पर हंगामे के बीच खुफिया रिपोर्ट

इसके बाद पाकिस्तान ने लखवी को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन पाकिस्तान की एक अदालत ने उसे जमानत दे दी थी. लेकिन 4 साल पहले पाकिस्तान की एक अदालत ने जकीउर रहमान लखवी को टेरर फंडिंग के एक मामले में 15 साल की सजा सुनाई गई लेकिन इन तस्वीरों ने बता दिया है कि ये सजा सिर्फ दुनिया की आंखों में धूल झोंकने के लिए थी. इस तरह जकीउर-रहमान लखवी पर आजतक के खुलासे ने न सिर्फ पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है. बल्कि भारत की नीति पर मुहर लगा दी है. बता दिया है कि पाकिस्तान कभी सुधर नहीं सकता

Live TV

Advertisement
Advertisement