scorecardresearch
 

कर्नाटक में जीका वायरस का पहला केस मिलने से बढ़ी टेंशन, 5 साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव, अलर्ट पर डॉक्टर

कर्नाटक में जीका वायरस का पहला केस सामने आया है. स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर के मुताबिक 5 साल की बच्ची की जीका वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि हम हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

कर्नाटक के रायचूर में जीका वायरस ( Zika virus) का पहला केस सामने आया है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने बताया कि रायचूर की एक 5 साल की बच्ची में जीका वायरस का संक्रमण पाया गया है. उन्होंने बताया कि सरकार इस मामले में जरूरी कदम उठा रही है.

Advertisement

पुणे की लैब रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक के रायचूर में एक 5 साल की बच्ची में जीका वायरस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही मरीज को एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने बताया कि कर्नाटक में जीका वायरस मिलने का यह पहला केस है. 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार इसे बेहद गंभीरता से ले रही है. उन्होंने कहा कि सूबे की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर भी नजर बनाए हैं. डॉक्टर्स को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि हमें जीका वायरस के पहले पुष्ट केस की रिपोर्ट पुणे से एक लैब मिली है. जानकारी मिली है कि लैब में तीन सैंपल भेजे गए थे. जिनमें से 2 की रिपोर्ट निगेटिव और एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हम मरीज के हेल्थ की लगातार अपडेट ले रहे हैं.

Advertisement

देश में पहले यहां मिल चुके हैं जीका वायरस के केस


स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा कि कुछ महीने पहले जीका वायरस के केस केरल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में पाए गए थे. लेकिन कर्नाटक में यह पहला है. इसका खुलासा तब हुआ जब डेंगू और चिकनगुनिया टेस्ट कराया गया. आमतौर पर ऐसे 10 प्रतिशत सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे जाते हैं, जिनमें से यह पॉजीटिव निकला है.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार सावधानी बरत रही है. रायचूर के साथ ही पड़ोसी जिलों में निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा है कि वे किसी भी अस्पताल में संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसकी जांच करें और जीका वायरस के परीक्षण के लिए सैंपल भेजें.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement