scorecardresearch
 
Advertisement

Galwan Violence का एक साल पूरा, इस दौरान India ने LaC पर खुद को ऐसे क‍िया मजबूत

Galwan Violence का एक साल पूरा, इस दौरान India ने LaC पर खुद को ऐसे क‍िया मजबूत

गलवान घाटी में चीन और भारत के बीच हुई हिंसक झड़प का एक साल पूरा हो गया है. पिछले एक वर्ष में भारत ने ना सिर्फ सैन्य बल्कि कूटनीतिक जंग में भी चीन को बुरी तरह पटखनी दी है. गलवान घाटी में झड़प के एक साल में कई मोर्चों पर चीन को भारत से मात मिली है. भारत ने भी एलएसी पर इस एक साल में खुद को बेहद मजबूत कर लिया है. भारतीय सेना पिछले एक साल से लद्दाख में 50 हजार सैनिकों के साथ तैनात है. इस तैनाती में जरा भी बदलाव नहीं आया. राफेल के साथ-साथ मिग-29 और सुखोई-30 के बेड़े उत्तरी लद्दाख के आसमान में हावी रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

On June 15 last year, Ladakh’s Galwan Valley witnessed a violent clash between the Armies of India and China. The clash, in which 20 Indian soldiers were killed, was one of the worst in 45 years, and led to a military standoff with China and at least 11 rounds of military talks for the disengagement process. In this video, we will tell you how India has strengthen itself since then.

Advertisement
Advertisement