अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हुआ तो सबसे ज्यादा खुश पाकिस्तान हुआ. लेकिन मुल्ला अब्दुल गनी बरादर की सरकार में न तो पाकिस्तान अपनी मनमानी कर सकता था और ना ही उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई. यही वजह है कि आईएसआई ने आखिरकार मुल्ला बरादर का पत्ता काट दिया. बरादर को डिप्टी पीएम के पद से ही संतोष करना पड़ा. काबुल में 4 सितंबर से डेरा डाले रहे आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद अब्दुल बरादर और दूसरे तालिबानी नेताओं से मिलते रहे और आखिरकार तालिबान की सत्ता मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद के हाथ में चली गई और अब्दुल गनी बरादर को उपप्रधानमंत्री पद से संतोष करना पड़ा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Pakistan-controlled Haqqani network played a key role in the Taliban taking over Afghanistan. Pakistan’s support to the Haqqani network signals how, through its military intelligence wing, the Inter-Services Intelligence (ISI), the Pakistani military establishment intends to control power. Watch the video for more information.