scorecardresearch
 
Advertisement

तिरंगे की रोशनी से जगमगाईं देश की ये 100 इमारतें, देखें 100 करोड़ वैक्सीनेशन का जश्न

तिरंगे की रोशनी से जगमगाईं देश की ये 100 इमारतें, देखें 100 करोड़ वैक्सीनेशन का जश्न

भारत दुनिया का इकलौता देश बन चुका है जहां अबतक कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच चुका है. कल देश ने इतिहास रचा और कामयाबी के इस जश्न को बेहद अनोखे तरीके से मनाया गया. देश की 100 ऐतिहासिक इमारतों को तिरंगे की रोशनी से रंग दिया गया. दिल्ली हो या हैदराबाद या मुंबई और पुणे, देश ने उस अभिमान को महसूस किया. करोड़ों हिंदुस्तानियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. अमेरिका समेत दुनिया के तमाम देश भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाईयां दे रहे हैं लेकिन असली खुशी तो देश के भीतर मनाई जा रही है. देखें

India touched the 100 crore Covid-19 vaccine milestone even as daily cases spiked to 18,454 on Thursday. Prime Minister Narendra Modi visited the Ram Manohar Lohia Hospital and interacted with hospital officials. Here's how India celebrated Covid vaccination milestone.

Advertisement
Advertisement