कोचीन शिपयार्ड में 20 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार आईएनएस विक्रांत को आप समंदर में चलता फरता शहर कह सकते हैं. इसका डेक ही दो बड़े फुटबॉल मैदान जितना बड़ा है. इसमें 30 जंगी विमान और हेलीकॉप्टर रखे जा सकते हैं. इसमें 16 बेड का अस्पताल है. 1700 नौसैनिक यहां रह सकते हैं. इससे निर्माण जितने लोहे का इस्तेमाल हुआ है उससे चार एफिल टॉवर का निर्माण हो सकता है.
The powerful Aircraft INS VIKRANT is all set to go. Today PM Modi handed the aircraft to the Indian navy. Talking about its features, so it has a deck whose area is equal to a football ground. Watch this for more information.