आज देश धूमधाम से 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 10वीं बार लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहराया. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी. इस वीडियो में देखें कि पिछले 10 सालों में लाल किले पर पीएम मोदी का यूं बदलता गया अंदाज.
Today the country is celebrating its 77th Independence Day. PM Narendra Modi hoisted the tricolor from the Red Fort for the 10th time today. Watch in this video how PM Modi's style has changed on the Red Fort in the last 10 years.