scorecardresearch
 
Advertisement

Independence Day: 15 अगस्त पर Delhi में High Alert, खालिस्तानी मूवमेंट से राजधानी को खतरा

Independence Day: 15 अगस्त पर Delhi में High Alert, खालिस्तानी मूवमेंट से राजधानी को खतरा

स्वतंत्रता दिवस के दिन पूरे देश की नज़रें लालकिले पर टिकी रहेंगी. इससे पहले नई दिल्ली में सुरक्षा की पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं. शुक्रवार को लालकिले में दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक इसी के मद्देनज़र हुई. सूत्रों के मुताबिक, इस मीटिंग में सुरक्षा एजेंसियों के एक खास और फ्रेश अलर्ट पर दिल्ली पुलिस फोर्स को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. अलर्ट के मुताबिक, एन्टी सोशल एलिमेंट, अन्य संदिग्ध और खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़े लोग दिल्ली पुलिस की वर्दी में खलबली मचा सकते हैं. आपको बता दें कि पंद्रह अगस्त के दिन हर साल दिल्ली में कड़ी सुरक्षा रहती है. लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही सख्ती बरती जा रही है. कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान लंबे वक्त से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A high-level meeting of top officials of Delhi Police was held to discuss a new intelligence alert about miscreants who could try to infiltrate the security at the Red Fort on August 15. Sources also revealed that as per fresh alert, some anti-social elements, including those with ideological leaning towards Khalistani movement, can portray themselves as Delhi Police personnel with the motive to infiltrate Red Fort security. Watch the video.

Advertisement
Advertisement