scorecardresearch
 
Advertisement

Flood in Assam: असम में बाढ़ से अब तक 18 लोगों की मौत, 31 जिले बुरी तरह प्रभावित

Flood in Assam: असम में बाढ़ से अब तक 18 लोगों की मौत, 31 जिले बुरी तरह प्रभावित

Flood in Assam: बाढ़ से सबसे ज्यादा तबाही असम में है. असम के 34 में 31 जिले बाढ़ से त्राहि-त्राहि कर रहा है. अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के 31 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और 6 लाख 80 हजार से ज्यादा इससे प्रभावित है. 2200 से ज्यादा गांव पानी में घिरे हैं जिनके लिए 280 से ज्यादा रिलीफ कैंप बनाए गए हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित जिला होजाई है. जहां रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सरकारी खजाने से 3 करोड़ से ज्यादा की रकम जारी की गई है. देखें वीडियो.

4 more deaths take toll to 18 in Assam due to flood. Over 6.5 lakh people affected and 31 out of 34 districts of Assam are suffering due to floods. Watch this video to know more about Assam.

Advertisement
Advertisement