scorecardresearch
 
Advertisement

1971 में लापता लांस नायक मंगल सिंह पाकिस्तान में कैद! 49 साल बाद मिली खबर

1971 में लापता लांस नायक मंगल सिंह पाकिस्तान में कैद! 49 साल बाद मिली खबर

दुनिया जानती है कि आज के ही दिन धर्म के नाम पर देश बनाने चले पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी. दुनिया जानती है, 16 दिसंबर, पाकिस्तान पर भारत की गौरवशाली जीत का विजय दिवस है.. लेकिन ये बहुत कम लोग जानते हैं कि भारत ने तो पाकिस्तान को घुटनों पर लाकर भी बड़ा दिल दिखाया. भारत ने पाकिस्तान के 90 हजार सैनिकों को आत्मसमर्पण करने को मजबूर करके छोड़ दिया. पाकिस्तान के सीने में 1971 की हार का जख्म आज भी बहुत गहरा है. पाकिस्तान 49 साल बाद भी अपनी जेलों में, दावा है 84 भारतीयों को कैद करके बैठा है. उन्हीं में से एक हैं 1971 युद्ध के सिपाही मंगल सिंह. जिनके अब पाकिस्तान जेल में होने की खबर आई है. फिर मंगल सिंह के परिवार तक आज तक की टीम पहुंची. देखें बेहद खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement