scorecardresearch
 
Advertisement

Ramnath Goenka Award: उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए India Today Group ने जीते सबसे ज्यादा अवार्ड

Ramnath Goenka Award: उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए India Today Group ने जीते सबसे ज्यादा अवार्ड

Ramnath Goenka Awards: देश के सबसे प्रतिष्ठित पत्रकारिता पुरस्कारों में शामिल रामनाथ गोयनका अवॉर्ड्स में इस बार भी इंडिया टुडे ग्रुप (ITG) ने अपना परचम लहराया है. ITG को कुल चार अवॉर्ड मिले. इसमें aajtak.in की विशेष संवाददाता मृदुलिका झा को साल 2023 में उनकी स्टोरी के लिए हिन्दी कैटेगरी के रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवॉर्ड से नवाजा गया है. आजतक न्यूज चैनल के डिप्टी एडिटर आशुतोष मिश्रा को एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म: पॉलिटिक्स एंड गवर्नमेंट (टीवी और ब्रॉडकास्ट) की कैटेगरी में अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इसके साथ इंडिया टुडे डिजिटल के असिस्टेंट एडिटर शिबू त्रिपाठी को भी रामनाथ गोयनका अवॉर्ड मिला है. शिबू त्रिपाठी को ये अवॉर्ड जोशीमठ की कवरेज के लिए प्रदान किया गया है. इसी तरह 'द लल्लनटॉप' के एसोसिएट एडिटर सिद्धांत मोहन को उनकी 'केरल स्टोरी' के लिए रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से नवाजा गया है.

Advertisement
Advertisement