scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में मिले Omicron के 2 नए मामले, अब हर Corona पॉजिटिव की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग

Delhi में मिले Omicron के 2 नए मामले, अब हर Corona पॉजिटिव की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग

देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब कुल संक्रमितों की संख्या 159 हो गई है. दिल्ली में आज 2 नए मामले मिले. लगातार बढ़ते केस को लेकर राजधानी में आज DDMA की बैठक हुई. इस मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अब दिल्ली आने वाले सभी कोरोना मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी और ओमिक्रॉन की जांच होगी. लगे हाथ उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है. सीएम केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि दिल्ली में ओमिक्रॉन से पैनिक होने की जरूरत नहीं है. साथ ही दिल्ली सीएम ने जरूरी दिशानिर्देश भी दिए और मास्क लगाने की अपील भी की. देखें पूरी खबर.

Total Omicron cases have reached 159 in the country. 2 new cases were reported in Delhi today. A meeting of DDMA was held today regarding the increasing case. CM Arvind Kejriwal told that now genome sequencing of all corona cases will be done. He assured the people that there was no need to panic. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement