scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Mann Ki Baat: 'पिछले सात साल में 200 से ज्यादा बहुमूल्य प्रतिमाएं भारत लाई गईं', बोले पीएम मोदी

PM Modi Mann Ki Baat: 'पिछले सात साल में 200 से ज्यादा बहुमूल्य प्रतिमाएं भारत लाई गईं', बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया. अपने इस संबोधन में उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव पर लोकप्रिय गीत पर वीडियो बनाने को कहा साथ ही मोदी बोले कि पिछले सात साल में 200 से ज्यादा बहुमूल्य प्रतिमाएं भारत लाई गईं इसके अलावा उन्होंने विदेशी नागरिकों को देशभक्ति गीतों को गाने के लिए आमंत्रित किया. बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किली पॉल और नीमा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उनके अंदर भारतीय संगीत को लेकर एक जुनून है, एक दीवानगी है और इसी वजह से वे काफी लोकप्र‍िय हैं. लिप सिंक के उनके तरीके से पता चलता है कि इसके लिए वे कितनी ज्यादा मेहनत करते हैं. देखें वीडियो.

PM Modi addressed nation on 86th episode of his monthly radio programme 'Mann Ki Baat'. Noting that Mother Language Day was observed a few days ago, PM Modi stressed on the importance of learning and preserving Indian languages. Meanwhile He also said that More than 200 invaluable statues brought back to India. Watch this episode of Mann ki Baat to know what else he said.

Advertisement
Advertisement