सरकार ने कुछ दिन पहले 2000 के नोटों पर पाबंदी लगा दी है. जिससे आम जनता की परेशानियां बढ़ गईं है. आज आरबीआई गवर्नर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जिस मकसद से 2000 के जारी किए थे वो अब पूरा हो चुका है. इसलिए ये नोट वापस लिए जा रहे हैं. साथ ही नोट बदलने की प्रक्रिया को भी समझाया.
The government has banned 2000 notes a few days ago. Due to this the problems of the general public have increased. Today, during a conversation with the media, the RBI governor told that the purpose for which 2000 notes were issued has now been fulfilled. Also he explained the process of exchange of notes.