प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के करोड़ों किसानों से संवाद कर रहे हैं. किसान सम्मान निधि की नई किस्त जारी की जा रही है, जिसके तहत नौ करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये भेजे जा रहे हैं. अटल जयंती के अवसर पर देश के अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी की 2500 किसान चौपाल हो रही हैं. देखें किसान संवाद में क्या बोले पीएम मोदी.
PM Narendra Modi has released Rs 18,000 crore as the next instalment under the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme to over 9 crore farmers amid the intense protests against the farm laws for the past one month.