2024 में आम चुनाव होने जा रहे हैं. इसके मद्देनजर बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चेहरे की घोषणा कर दी, लेकिन विपक्षी खेमे में अभी मंथन जारी है. एक बात जो साफ दिखाई देती है वो यह है विपक्ष ब्रैंड मोदी और बीजेपी से टकराने के लिए सब तैयार हैं, लेकिन कैसे, यही बड़ा सवाल है. फिलहाल ये कि एक ओर मोदी हैं तो दूसरी ओर कई प्रश्न- कितने मोर्चे, कितने नेता और कितने चेहरे?
The preparations are in full swing over 2024 elections. BJP is all set to have the victorious win while the opposition is also not behind. But the question is who all will be in front of Modi in 2024 polls. Watch this video.