scorecardresearch
 
Advertisement

Kargil Vijay Diwas: उधमपुर से द्रास तक बाइक रैली, सेना ने ऐसे किया करगिल के नायकों को याद

Kargil Vijay Diwas: उधमपुर से द्रास तक बाइक रैली, सेना ने ऐसे किया करगिल के नायकों को याद

22 साल पहले वो आज ही का दिन था जब देश के जांबाज सपूतों ने दुश्मनों के दांत खट्टे किए थे. कारगिल की ऊंची चट्टानी चोटियों पर घुसपैठ करने वाले पाकिस्तानी सैनिकों को मार भगाया था. दिल्ली से द्रास तक कारगिल के नायकों को याद किया जा रहा है. जश्न की शुरुआत पिछले हफ्ते ही हो गई थी जब सैनिकों ने उधमपुर से द्रास तक बाइक रैली निकाली. इस बाइक रैली में आजतक संवाददाता गौरव सावंत भी मौजूद रहे. करीब साढ़े तीन सौ किलोमीटर के दुर्गम रास्तों को पार कर रैली द्रास के कारगिल वॉर मेमोरियल पर संपन्न हुई. देखें ये खास रिपोर्ट.

To mark the 22 years of victory of the Kargil war, the Northern Command of the Indian Army organised a bike rally to commemorate the Kargil Viay Diwas. The rally was led by Lt Gen YK Joshi from Udhampur to Dhruva war memorial in Drass. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement