पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश आफत बन गई है. रुद्रप्रयाग में पहाड़ दरका है. रुद्रप्रयाग में पहाड़ी पर भूस्खलन से सड़क पर मलबा आ गया. जिसकी वजह से बदरीनाथ हाईवे घंटों बंद रहा, गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. बागेश्वर में सैलाब से कई सड़कों का बड़ा हिस्सा कट गया. कुछ सड़कों पर भूस्खलन का मलबा आ गया, कई इलाकों का संपर्क कट गया. उत्तराखंड के रामनगर में सड़कों पर समंदर सा मंजर दिखाई दिया. राहगीर जोखिम उठाने को मजबूर हुए. हिमाचल के कांगड़ा में बारिश से एक मकान पर संकट मंडराया. सामने की दीवार ढह गई. राजस्थान के श्रीगंगानगर में 8 घंटे की बारिश मुसीबत बन गई. 226 मिलीमीटर बारिश से शहर में सैलाब की स्थिति बन गई, मकानों-दुकानों में पानी घुस गया. देखें 25 बड़ी खबरें.