भारत सरकार के एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट ने राज्य सरकार को एक लेटर भेज कुत्तों की 23 खूंखार नस्लों के प्रजनन पर बैन लगाने की बात की है. कुत्तों की इन नस्लों पर बैन लगाने की सिफारिश के बाद, लोग पिटबुल समेत अन्य नस्ल के कुत्तों को शेल्टर में बांधकर या फिर छोड़कर जा रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.