scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में संसद भवन परिसर में 24 निलंबित विपक्षी सांसदों का धरना जारी

दिल्ली में संसद भवन परिसर में 24 निलंबित विपक्षी सांसदों का धरना जारी

दिल्ली में संसद भवन परिसर में 24 निलंबित विपक्षी सांसदों का धरना जारी है. रात भर निलंबित सांसद धरने पर रहे. सांसदों ने 50 घंटे तक धरने का एलान किया है. संसदों को हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही से निलंबित किया गया है. केंद्र सरकार और सरकार की नीतियों के खिलाफ विपक्षी सांसदों का धरना है जो शुक्रवार दोपहर 5 बजे तक चलेगा. रात को मच्छरों ने सांसदों को बहुत परेशान किया जिसके बाद कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने मच्छर काटने का वीडियो ट्वीट किया और तंज करने वाला पोस्ट लिखा है.

In Delhi, 24 suspended opposition MPs continue to protest in the Parliament House complex. The suspended MPs remained on dharna overnight. The MPs have announced a 50-hour dharna. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement