scorecardresearch
 
Advertisement

2008 Mumbai Terror Attack: मुंबई हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान में गिरफ्तार, साजिद पर था 50 लाख डॉलर का ईनाम

2008 Mumbai Terror Attack: मुंबई हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान में गिरफ्तार, साजिद पर था 50 लाख डॉलर का ईनाम

पाकिस्तान नें मुंबई के 2008 के हमले के मास्टरमाइंड को कई साल के बाद आखिर गिरफ्तार कर लिया है. इसका नाम साजिद मीर है. साजिद एफबीआई की मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट में था और इसके सिर पर 50 लाख डॉलर के इनाम का भी ऐलान किया गया था. सालों से पाक इंकार कर रहा था कि मीर उसके देश में नहीं है. पाक ने तो ये भी दावा किया था कि साजिद मीर मारा जा चुका है. साजिद मीर लश्कर ए तय्यबा का आतंकी है. जिसने 2008 में मुंबई में सीरियल धमाके कराए थे. देखें वीडियो.

An anti-terrorism court in Pakistan has awarded over 15 years jail term in a terror financing case to a main handler of deadly 2008 Mumbai attacks. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement