पीएम मोदी ने वाराणसी में चल रही जी-20 की बैठक को संबोधित किया. तीन दिन तक चलने वाली इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेलिगेट्स को सिर्फ कमरे में न रहने और काशी घूमने, काशी की अनुभूति करने का संदेश दिया.
PM Modi addressed the ongoing G-20 meeting in Varanasi. Addressing this meeting which lasted for three days, Prime Minister Narendra Modi gave a message to the delegates not to just stay in the room, but to visit Kashi and experience Kashi.