जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में तीन जवान जख्मी हो गए. इनमें 2 जवान जम्मू-कश्मीर पुलिस के हैं जबकि एक सेना के जवान हैं. ये मुठभेड़ पुंछ इलाके में हो रही है. गोलीबारी तब शुरू हुई जब पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी जिया उस्मान को ठिकाने की पहचान के लिए मौके पर ले जाया गया था. गोलीबारी में जिया उस्मान को भी गोली लगी. छिपे आतंकियों का जेल में बंद जिया उस्मान से फोन पर बात हुई थी. उसी के बाद सुरक्षा बल जिया को मौके पर लेकर आई थी. पिछले 15 दिनों से मेंढर के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ चल रही है जिसमें अब तक 9 जवान शहीद हो चुकी है. देखें ये पूरी रिपोर्ट.
Three jawans were injured in an encounter with terrorists in Jammu and Kashmir. 2 of them are Jammu and Kashmir Police personnel while one is from the Army. This encounter is taking place in the Poonch area. The firing started when the captured Pakistani terrorist Zia Usman was taken to the spot to identify the whereabouts. Watch this full report.