जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए. आतंकियों के खिलाफ सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. कुलगाम जिले के हलान वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में आतंकियों के होने की सूचना पर सेना ने सर्च अभियान चलाया था. जिसमें कुलगाम पुलिस भी शामिल थी. आतंकियों ने जवान से एके 47 रायफल छीन ली.
An encounter broke out between terrorists and security forces in the Halan forest area of Kulgam district in which three Army personnel were injured, who later died during treatment.