scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi सरकार के इन 3 कामों की हर चुनावी राज्य में चर्चा, देखें CM Arvind Kejriwal का दावा

Delhi सरकार के इन 3 कामों की हर चुनावी राज्य में चर्चा, देखें CM Arvind Kejriwal का दावा

देश के पांच राज्यों में चुनाव हैं. हर तरफ चुनावी माहौल है. गोवा में भी इस बार विधानसभा चुनाव हैं और इसी के प्रचार के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रदेश में हैं. यहां 14 फरवरी को वोट डाले जायेंगे जिसके नतीजे 10 मार्च को सबके सामने आएंगे. इसी बारे में दिल्ली सीएम ने आजतक से खास बातचीत की. गोवा की जनता के बारे में केजरीवाल ने कहा कि लोगों का नजरिया बदला है, लोग सोच रहे हैं कि दिल्ली वाले इन्हें भारी बहुमत से जीता रहे हैं, जरूर इन्होने कुछ अच्छा काम किया होगा. सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि द‍िल्ली सरकार के 3 कामों की चर्चा हर चुनावी राज्य में हो रही है. देखें पूरा इंटरव्यू.

Delhi CM Arvind Kejriwal is in Goa for the election campaign. He had a special conversation with Aaj Tak and said that the view of the people of Goa has changed in the last five years. CM Kejriwal claimed that 3 works of the Delhi government are being discussed in every election state. Watch the full interview.

Advertisement
Advertisement