कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और अब अब कर्नाटक के अलग-अलग शहरों से होकर गुजर रही है. यात्रा को शुरू हुए 30 दिन हो गए हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस को इतनी उम्मीद नहीं थी कि इस यात्रा की इतनी चर्चा होगी. कांग्रेस और राहुल की यह यात्रा लगातार सुर्खियों में हैं. कभी राहुल के बारिश में भाषण देने की तस्वीर तो कभी राहुल का मां सोनिया गांधी के जूते का फीता बांधने की तस्वीर, यात्रा लगातार चर्चाओं में बनी है.