scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली दंगे: पत्थरबाजी के लिए बुलाई गई थीं 300 बांग्लाभाषी महिलाएं!

दिल्ली दंगे: पत्थरबाजी के लिए बुलाई गई थीं 300 बांग्लाभाषी महिलाएं!

दिल्ली दंगों में बड़ा खुलासा हुआ है. खुलासा ये है कि जाफराबाद में पथराव के लिए 300 महिलाओं का इस्तेमाल हुआ था. ये महिलाएं बांग्ला बोलने वाली थीं. इन महिलाओं को जहांगीरपुरी में बसो में भरकर लाया गया था. इन महिलाओं ने बुर्के डाल रखे थे और जहांगीरपुरी से पहले शाहीन बाग गई थी जहां इन्हे खाना खिलाया गया था. खाना खाकर इन्हें जाफराबाद ले जाया गया. इसकी पूरी प्लानिग उमर खालिद ने तैयार की थी. ये सारी बातें स्पेशल ने कोर्ट में दिए अपने चार्जशीट में लिखा है. देखें वीडियो.

In the chargesheet filed in the Delhi riots case on Sunday, the police alleged that Umar Khalid organised nearly 300 ‘Bengali-speaking’ women for anti-CAA protests across various places in Delhi. The police claimed that these women were brought from Jahgirpuri area of Delhi to the anti-CCA protest site in Jafarabad via buses. Umar Khalid arranged for their bus fare and food. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement