सिक्किम में घूमने आए 3000 पर्यटक भी फंसे हुए बता जा रहे हैं. सबके मन में सवाल एक ही है कि आखिर इस वक़्त सिक्किम पर ही कहर का बादल क्यों फटा...सवाल ये भी है कि क्या ये तबाही और बर्बादी की बाढ़ पूरे पूर्वोत्तर राज्यों को यूं ही झकझोरेगी या फिर अब ये मुसीबत टलने को है....
3000 tourists who had come to visit Sikkim are also said to be stranded. There is only one question in everyone's mind that why did the cloud of havoc erupt over Sikkim at this time?