scorecardresearch
 
Advertisement

Haryana Minister Anil Vij ने खुद पर करवाया Corona Vaccine का ट्रायल, देखें क्या कहा

Haryana Minister Anil Vij ने खुद पर करवाया Corona Vaccine का ट्रायल, देखें क्या कहा

कोरोना से जंग में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का आज से तीसरा ट्रायल शुरु हो गया है. हरियाणा के मंत्री अनिल विज भी उन वॉलंटियर में शामिल हैं, जिनके ऊपर इस वैक्सीन का ट्रायल हो रहा है. अनिल विज ने कहा था कि तीसरे राउंड में लगभग 26,000 लोगों पर ट्रायल किया जाएगा. मैंने इसके लिए अपना नाम भी दिया है. Covaxin के तीसरे चरण का ट्रायल हरियाणा के रोहतक से शुक्रवार हो गया है. मंत्री अनिल विज ने पहला टीका लगवाया है. देखें कोरोना वैक्सीन के ट्रायल पर क्या बोले अनिल विज.

Haryana Health Minister Anil Vij was administered a trial dose of a coronavirus vaccine today in a hospital in the state's Ambala Cantonment. The third phase trial of Bharat Biotech's Covaxin began in Haryana today.Covaxin has been evaluated in about 1,000 subjects in Phase I and Phase II clinical trials, with promising safety and immunogenicity data. Watch what Anil Vij said.

Advertisement
Advertisement