शोपियां में कल शाम एऩकाउंटर शुरू हुआ था. चौबीस घंटे के भीतर जम्मू कश्मीर में ये चौथा एनकाउंटर था. रविवार रात अनंतनाग औकर बांदीपोरा में एनकाउंटर हुआ था और फिर सोमवार सुबह पुंछ जिले में. अनंतनाग और बांदीपोरा एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए जबकि पुंछ में पांच जवान शहीद हुए. शोपियां मे तीन आतंकी ढेर किए गए. अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में बहाल शांति के लंबे दौर के बाद कश्मीर में पिछले कुछ समय से अचानक आतंकी हमले की घटनाएं तेज हुई हैं. पिछले हफ्ते श्रीनगर में सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों और दवा विक्रेता माखन लाल बिंद्रू समेत 5 लोगों की हत्या हुई थी. माना जा रहा है कि सुरक्षा बल की सख्ती से बौखलाए आतंकी बौखलाहट में बड़ी वारदात करने की कोशिश में हैं. उनकी बौखलाहट की वजह भी समझ लीजिए.
Four encounters rocked Jammu and Kashmir in the past 24-hours that saw the death of five soldiers and two militants on Monday. In northern district of Bandipora, one militant was killed while as in South Kashmir, another militant was killed in Anantnag district with one more encounter in southern district of Shopian, 3 terrorists were killed.