दिल्ली सरकार में 10 मई से 15 मई के दौरान कोरोना की दूसरी लहर में चार गुना से भी ज्यादा जरूरत बताई. इस दौरान दिल्ली सरकार को असल में करीब 289 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी लेकिन 1140 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई की डिमांड केंद्र सरकार से की गई. दिल्ली सरकार की जरूरत से ज्यादा मांग का असर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर समेत 12 राज्यों की ऑक्सीजन सप्लाई पर पड़ा. देखें क्या है इस रिपोर्ट में जिसपर छिड़ी है सियासत.
During the second wave of corona, from May 10 to May 15, more than four times oxygen was demanded by the Delhi govt. The Delhi government needed about 289 metric tonnes of oxygen, but demanded supply of 1140 metric tonnes of oxygen from the central government. The excessive demand impacted the oxygen supply of 12 states. Watch decoded report.