scorecardresearch
 
Advertisement

नोटबंदी के 4 साल: कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI का RBI के बाहर प्रदर्शन

नोटबंदी के 4 साल: कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI का RBI के बाहर प्रदर्शन

नोटबंदी के 4 साल पूरे होने पर एनएसयूआई ने आज दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए थे. बैरिकेड लगाकर एनएसयूआई के प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोका गया तो पुलिस से उनकी भिडंत भी हुई. इस दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया. इतना ही नहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार को ट्वीट कर घेरा. देखिए ये रिपोर्ट.

NSUI organised a peaceful protest near the RBI head office to mark 4 years of Demonetization. Police had made tight security arrangements in view of the performance of NSUI, a student organization of Congress. During the protest, police also detained several protesters. Demonetization is main reason why the Indian economy has gone down, says NSUI President Neeraj Kundan. Watch the video.

Advertisement
Advertisement