पाकिस्तान में चालीस साल की एक हिन्दू महिला की जघन्य तरीके से हत्या की खबर है. महिला का नाम दया भील बताया जाता है. पाकिस्तान के सोशल मीडिया में दया भील की हत्या को लेकर आक्रोश है. बताया जाता है कि सिंध प्रांत के संघार में कातिलों ने महिला का सिर काट दिय़ा, चमडी उधेड़ दी, शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए.
There is news of a brutal murder of a 40-year-old Hindu woman in Pakistan. The name of the woman is said to be Daya Bhil. Watch this video to know more.